पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु डीआईजी झांसी परिक्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक

पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु डीआईजी झांसी परिक्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक

Written by Prem Prakash Agarwal 2025-08-06 News
आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, केशव कुमार चौधरी ने शिविर कार्यालय में परिक्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस पेंशनर अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस पेंशनर्स एवं उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक के मुख्य निर्णय: 1️⃣ थानों में अद्यतन पेंशनर्स सूची व नियमित बैठकें परिक्षेत्र के सभी थानों द्वारा पुलिस पेंशनर्स की सूची अद्यतन की जाएगी। समय-समय पर पेंशनर्स मीटिंग आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 2️⃣ अभिसूचना तंत्र में पेंशनर्स की भागीदारी पुलिस पेंशनर्स के अनुभव का उपयोग सूचना एवं अभिसूचना तंत्र को मजबूत करने में किया जाएगा। इससे अपराध नियंत्रण एवं चुनावी प्रक्रियाओं में सहयोग मिलेगा। 3️⃣ प्रशिक्षण में अनुभव साझा करना जनपदीय प्रशिक्षण के दौरान पेंशनर्स को आमंत्रित कर प्रशिक्षुओं के साथ अपने अनुभव एवं कार्ययोजना साझा करेंगे, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी। 4️⃣ त्रैमासिक बैठकें व समस्याओं का निराकरण जनपद प्रभारी अपनी अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में पेंशनर्स की बैठक करेंगे। चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेंशन भुगतान, सरकारी योजनाओं का लाभ आदि सभी विषयों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।