
अपर पुलिस महानिदेशक ने जिम्नेजियम हाल के आधुनिकीकरण एवं जीर्णाेद्धार कार्याे का किया उदघाटन
झांसी । झांसी जनपद के दौरे पर आये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार के साथ रिजर्व पुलिस लाईन स्थित जिम्नेशियम हाल के आधुनिकीकरण व जीर्णाेद्धार कार्याे का उदघाटन किया साथ ही जनपद के राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियो के साथ समीक्षा बैठक भी की अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ने! आरटीसी बैरक, स्कूल, आधुनिक कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धितो को आवश्यक निर्देश दिये। आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियो के साथ संवाद कर प्रशिक्षण सुविधाओ, नये कानूनो, कैरियर डवलपमेंट अनुशासन, और सेवा भाव आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा दी गयी! रिक्रूट महिला आरक्षियो से उनके प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं, समस्याओ, / सुझावों आदि के वारे मे भी जानकारी ली गयी। साईबर अपराध थाना व सीसीटीएन एस मे नियुक्त अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ गोष्ठी की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये! इस दौरान झांसी एस एस पी सहित सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट - ओमप्रकाश उदैनियां राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पत्रकार एकता संघ