
रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत रुप से पार करने वालों पर झांसी रेल मंडल सख्त
झांसी। झांसी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास घूमने वाले वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। झांसी मंडल द्वारा अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 395 लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹95200 का जुर्माना वसूला गया है। यह सभी लोग रेल लाइन के आसपास अनाधिकृत रूप से घूमते हुए पाए गए थे। उरई में 115, ग्वालियर में 93, चित्रकूट में 48, झांसी में 19 मामले पकड़े गए। इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ मामले रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने से संबंधित भी हैं। रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों या फिर रेल पटरियों से पैदल गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है कि गलत तरीके से लोग रेलवे लाइन को पार नहीं करें। इसको लेकर अभियान चलाए जाते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी गश्त करते हुए लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर किया जाता है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह इस तरह से रेलवे लाइन क्रॉस ना करें। नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।