
ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने डा0 अरुण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री पर्यावरण उत्तर प्रदेश शासन से की शिष्टाचार मुलाकात
लखनऊ / ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ संस्थापक दिनेश दीक्षित, राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी. सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलरेज लारी ,राष्ट्रीय विधिक सलाहकार विशाल कुमार सिंह, शाहिस्ता जी ने उत्तर प्रदेश शासन राज्य मंत्री डा0 अरुण कुमार सक्सेना के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराये जाने को लेकर पत्र दिया गया वहीं राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री को मनोकामना का पौधा देकर सम्मान किया राज्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा मां के नाम लगाना चाहिए साथ ही पेड़ लगाने के बाद उसकी देखभाल करना भी अति आवश्यक रहता है पौधे वहीं पर लगायें जहां पर उनकी सुरक्षा और बचत हो सके अगर सड़क के किनारे कहीं पर भी पौधा लगाएं तो भी सुरक्षा बहुत ही जरूर रहती है वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने पर्यावरण वृक्षारोपण को लेकर उत्तर प्रदेश सहित राज्य में संगठन के पदाधिकारियों को संदेश दिया कि प्रत्येक राज्य जनपद मंडल तहसीलों में पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा देखरेख अवश्य करें संगठन के पदाधिकारी सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि कम से कम एक या दो पौधे अवश्य लगाएं और उनकी सुरक्षा तब तक करें जब तक वह पौधा बड़ा न हो जाए पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात में संस्थापक दिनेश दीक्षित राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलरेज लारी राष्ट्रीय विधिक सलाहकार विशाल कुमार सिंह, शाहिस्ता उपस्थित रहीं रिपोर्ट- राकेश कुमार झाँसी