एस ओ जी / सर्विलांस व डकोर थाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया

एस ओ जी / सर्विलांस व डकोर थाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया

Written by Prem Prakash Agarwal 2025-06-30 News
उरई जालौन । पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अपराधियो के धर पकड़ अभियान के तहत एस ओ जी प्रभारी वरुण प्रताप सिंह, सर्विलांस प्रभारी रिंकू चौधरी व प्रभारी निरीक्षक डकोर की टीम ने चोरी की योजना बनाते 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध असलहै,व मारुति ईको कार वरामद की! उक्त प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक डा दुर्गैश कुमार ने पत्रकारो को इस प्रकार बताया रिपोर्ट - ओम प्रकाश उदैनिया