संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संतों का आगमन, जल्द आयोजित होगा ज्योतिष सम्मेलन

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संतों का आगमन, जल्द आयोजित होगा ज्योतिष सम्मेलन

Written by Prem Prakash Agarwal 2025-04-18 News
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति की ख्याति को देखते हुए आज कार्यालय पर गुजरात से संतों का आगमन हुआ जिसमें प्रमुख रूप से रघुनाथ धाम जयपुर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी सौरभ राघवेंद्राचार्य, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय सह प्रमुख स्वामी नवीन जी महाराज एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित हुए। कार्यालय पर डॉ संदीप द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तथा शॉल व मूमेंटों भेंट कर सम्मानित भी किया गया। आए हुए अतिथियों व डॉ संदीप सरावगी के मध्य कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से आगामी समय में ज्योतिष पर आधारित एक भव्य सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही सनातन व धर्म संबंधित कई विषयों पर भी चर्चा हुई। संघर्ष सेवा समिति की कार्यशैली देखते हुए स्वामी राघवेंद्राचार्य ने कहा डॉक्टर संदीप ने समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है वह वास्तव में सराहनीय है बहुत कम लोग जमीन से उठकर इस स्तर पर पहुंचने के बाद परोपकार जैसे कार्य करते हैं। आज के समय में जहां सभी लोग धन को सर्वप्रिय मानते हुए कार्य कर रहे हैं वहीं डॉक्टर संदीप जैसे लोग तन मन धन से समाज की सेवा में लगे हुए हैं। आज के समय में संत समाज के कई अखाड़े बने हुए हैं हम प्रयास कर रहे हैं ज्योतिषाचार्यों का भी एक अखाड़ा बनाया जाये इसके लिए हम राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय संत समिति के सह प्रमुख नवीन महाराज ने कहा बुंदेलखंड की धरा में कई धर्मगुरु, समाजसेवियों ने जन्म लिया है इसी धरा पर जन्म लेकर डॉक्टर संदीप भी बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मैं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करता हूं। आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर अपना समय देकर अपना जीवन अंधकार की ओर ले जा रहे हैं जो चीज जितनी तेजा से ऊपर उठती है वही उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है। हमारे अभिभावकों को समझना चाहिए कि हमें अपने बच्चों को कैसे संस्कार देना है आज के समय में सनातन और हिंदुत्व का विषय जगह-जगह उठाया जा रहा है इसके लिए हमें अलग से कोई प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है बस हमें अपने बच्चों को संस्कारित करना आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ संदीप ने कहा हमारे देश में धर्म गुरुओं व आचार्यों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। अतिथि के रूप में पधारे गुरुओं द्वारा ज्योतिष पर एक सम्मेलन की बात हमारी समिति के समक्ष रखी गई है आगामी समय में हम ज्योतिष पर निश्चित रूप से एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करेंगे जिसकी रूपरेखा तैयार कर सभी को सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर युवा समाजसेवी नवरत्न जांगड़ और रवि शास्त्री के साथ संघर्ष सेवा समिति से आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राजू सेन, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, कमल मेहता, रणवीर यादव, नीलू रायकवार, नवीन गुप्ता, छत्रपाल सिंह राजपूत, नीरज, भूपेंद्र यादव, संदीप नामदेव, कमल मेहता, दीक्षा साहू, महेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।