रेलवे कर्मचारीयों के हितों में कार्य करने पर प्रवीण बंसल का हुआ सम्मान अमर सिंह यादव

रेलवे कर्मचारीयों के हितों में कार्य करने पर प्रवीण बंसल का हुआ सम्मान अमर सिंह यादव

Written by Prem Prakash Agarwal 2024-12-20 News
झाँसी । नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ । समारोह में प्रवीण बंसल (मुख्य कार्यालय अधीक्षक) को मंडल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चोहान के द्वारा माला, सोल व शील्ड देकर सम्मान किया गया। समारोह में मंडल सचिव ने कहा कि प्रवीण बंसल जी द्वारा कर्मचारी हित के लिए अनेक कार्य किये गए है किये गए कार्य बहुत ही सराहनीये आप ने मेहनत कर ईमानदारी से इस खूबसूरत मुकाम को पाया है, आपकी सफलता और आपकी जीत ने बहुत लोगो को हौसला बढ़ाया है । मण्डल अध्यक्ष रुकुम सिंह चौहान ने कहा कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती, नन्ही चींटी जब दाना लेकर चढ़ती है, चढ़ती दीवारों पर सौ बार फ़िसलती है, मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना, ना अखरता है, मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती हिम्मत करने वार्ता की कभी हार नहीं होती, जब तक ना सफल हो नौदचौन को त्यागो तुम, संघर्षों का मैदान छोड़ मते मागो तुम, कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती। समारोह में (पूर्व मंडलअध्यक्ष) डीके खरे. पूर्व सहा. महामंत्री अजय सिंह यादव सहा. महामंत्री बी के यादव, भावेश प्रसाद सिंह(मण्डल कार्य अध्यक्ष), (संयुक्त सचिव) मनोज जाट (मण्डल उपाध्यक्ष), सुनील पाल निर्मल सिंह संधू, तेजसिंह मौना, राजेश नामदेव, अनिरुद्ध सिंह यादव, बी के उपाध्य, आदित्य तिवारी, धयान्चंद्र शाक्य श्रीकांत रायकवार, (शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द‌द्ववेदी, राजेंद्र यादव, मुकेश मडोरा, बृजमोहन सिंह, उषा सिंह, संजय कुशवाहा, अविनाश कुशवाहा (शाखा अध्यक्ष), संजीवन राय जितेन्द्र खरे, ती एल यादव अनिरुद्ध यादव, रोहित शर्मा, सरताज, आदित्य यादव, एन एस यादव, आनंद प्रजापति, मोह. शरीफ नीरज त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे। एवं सभा का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह ने किया । रिपोर्ट- राकेश कुमार झांसी उत्तर प्रदेश