प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता हुई संपन्न

प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता हुई संपन्न

Written by Prem Prakash Agarwal 2024-10-25 News
झाँसी | जनमानस के मन में श्रेष्ठ भारत की भावना का संचार करने के उद्देश्य से एवं पूरे भारतवर्ष में एकरूपता का भाव और राष्ट्रभक्ति के गीतों से युवाओं में एक अलग ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जाता है। महानगर में इस प्रतियोगिता में बुंदेलखंड प्रांत की विभिन्न शाखाओं से चयनित टीमों के द्वारा हिंदी एवं संस्कृत में राष्ट्रीय गीतों का गायन एवं लोकगीत का गायन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. सी.पी गुप्ता की अध्यक्षता व एमएलसी राम तीर्थ सिंघल एवं श्रीमती सुषमा सिंघल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. । कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण अजय महतेले एवं निर्णायक मंडल में समीर भालेराव, विवेक गुप्ता एवं देवेंद्र ओझा रहे. कार्यक्रम में मणिकर्णिका शाखा द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई बालिका जूनियर हाई स्कूल में महासमूहगान एवं मुख्य शाखा द्वारा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में महासमूहगान का आयोजन हुआ. जिसके लिए सभी को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एवं सभी क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद के चित्रपर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का परिचय अशोक अग्रवाल पीएनबी प्रांतीय संगठन सचिव द्वारा, निर्णायकों का परिचय स्वप्निल मोदी एवं राकेश पाठक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत लखन लाल चंदैया एवं श्रीमती सुषमा सिंघल का स्वागत अर्चना गुप्ता द्वारा, कार्यक्रम पर्यवेक्षक अजय महतेले का स्वागत श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा संजय अग्रवाल का स्वागत अनिल शर्मा द्वारा आरपी गुप्ता संरक्षक का स्वागत अशोक अनिल शर्मा द्वारा किया गया. राष्ट्रीय समूहगान पर जानकारी एम एस गुप्ता द्वारा दी गई. अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की गई । प्रतियोगिता में प्रथम लोकमान्य तिलक, द्वितीय जय अकैडमी, तृतीय बालिका विद्या मंदिर दतिया द्वार झाँसी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं विजेता टीमों को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन लाल चंदनिया, राकेश पाठक रवि कुमार डॉक्टर के एम अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । अंत में राष्ट्रीय गीत का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ स्वप्निल मोदी द्वारा एवं आभार प्रांतीय महासचिव इंजीनियर विनोद कुमार सरावगी द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में आरती गुप्ता, लखन लाल चंदोलिया, अमित, हरीश कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, कृष्ण, अनिल कुमार तिवारी, अंशुल सक्सैना, सुरेंद्र कुमार, शुअंगी देवकर, ज्योति गुप्ता, किर्ति, जागृति, मुन्ना लाल नामदेव, रामेश्वरम प्रसाद मोदी, अराधना मोदी, गोपाल कृष्ण बंसल, एम एस गुप्ता, रजनी गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, राकेश पाठक, हेमलता, अनुज, गगन, दीप, के.पी सिंह, इंदिरा गुप्ता, कुसुम गुप्ता, विनोद कुमार आदि उपस्थिति रहें.