
एक दिवसीय माटी कला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
झाँसी। जनपद झाँसी में एक दिवसीय माटी कला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्री अनुराग त्रिवेदी उप मुख्य कार्य पालक खादी ग्रामोद्योग बोर्डलखनऊ तथा माटी कला विशेषज्ञ बुंदेलखण्ड विश्व विद्यालय झाँसी तथा विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड झांसी द्वारा ललितकला संस्थान में एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम मा० राजकांतेश वर्मा ब्लाक प्रमुख चिरगांव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जागरूकता में उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी श्री आर०के० गुप्ता, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी झाँसी द्वारा दी गई साथ ही श्री अनुराग त्रिवेदी उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय लखनऊ द्वारा भी उ०प्र०माटोकला कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला योजना की जानकारी दी गई। प्रो० डॉ श्वेता पाण्डेय मूर्तिकला विशेषज्ञ, प्रो० डा० सुनीता मूर्तिकला विशेषज्ञ एवं प्रा० गजेन्द्र सिंह द्वारा माटी की कला कृतियों के निर्माण के समबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। मा० ब्लाक प्रमुख चिरगाँव द्वारा मिट्टी के बर्तनों की उपयोगिता बतायी गई। जागरूकता कार्यक्रम में श्री अनुराग त्रिवेदी उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं आर०के० गुप्ता जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, श्री रामसिंह आचार्य श्री सुरेश प्रजापति सभापति माटीकला औ०ड०स०स०लि० कोछाभांवर, श्री दिनेश चन्द ज्ये०लेखा परी०, श्री द्वारिका प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी (द्वितीय) एवं अखिलेश कुमार तथा प्रो० डा० श्वेता पाण्डेय, प्रो० डा० सुनीता प्रो० डा० राजेन्द्र सिंह एवं श्री शिखर गुप्ता खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग आदि उपस्थित रहे। --------------- सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित