
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस हुआ भव्यता से संपन्न
उ प्र उपभोक्ता संरक्षण संस्थान झांसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क सीपरी बाजार झांसी में एक उपभोक्ता जागरूकता एंव काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि अमान सिंह यादव अध्यक्ष एवम विशिष्ट अतिथि आर एस शर्मा सचिव वरिष्ट नागरिक कल्याण समिति रहे अध्यक्षता संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने की संस्थान के जिला अध्यक्ष बी.बी.सक्सेना ने सभी अथितियों का स्वागत किया , वक्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अब उपभोक्ता जिला स्तर पर एक करोड़ तक के राज्य स्तर पर एक करोड़ से ऊपर दस करोड़ तक के एंव राष्ट्रीय स्तर पर दस करोड़ से ऊपर के मामले दर्ज कर सकता है साथ ही यह बताया कि इस अधिनियम में यह भी प्रावधान किया गया है कि अब आनलाइन एंव आफलाइन की खरीद पर कमी होने पर भी वाद दायर किया जा सकता है एंव इस अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता जहाँ निवास करता है अथवा सर्विस करता है वहाँ के जिले के उपभोक्ता आयोग में वाद दायर कर सकता है । इस मौके पर पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । काव्य गोष्ठी भी में सर्व श्री जब्बार शारिव झांसबी, के के यादव , उस्मान अश्क, बलराम सोनी , विनोद साहू, चंद्रसेन टुटेले ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया , कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव सी बी राय तरुण ने तथा आभार जिला सचिव श्री लक्ष्मीनारायण लहरिया एवम जे. एस. लिटोरिया ने व्यक्त किया , कार्यक्रम में सर्व श्री वेद प्रकाश अग्रवाल, प्रताप सिंह,श्रीमती वंदना अग्रवाल, शीतल प्रसाद श्रीवास्तव, पी के भटनागर, सुशील माहेश्वरी, रामगोपाल टुटेले, नीतीश शर्मा, अरविन्द गाडगे,इंद्रसेन अरोरा ,सुनील वर्मा, आत्माराम पांचाल सहित जनसमुदाय ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की ।